जालंधर के Main Chowk पर हुआ बड़ा हादसा , पढ़े पूरी खबर

0
56

जालंधर (सिमरन): बता दे की जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां कैपिटल अस्पताल के बाहर पठानकोट से आ रहा टाटा 407 कैंटर बेकाबू हो गया, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। जानकारी के अनुसार तड़के सुबह पठानकोट से आ रहा टाटा 407 कैंटर के ड्राईवर की आंख लगने से कैंटर बेकाबू हो गया और रैलिंग से टकरा गया। हादसे के दौरान ड्राईवर मनजीत गंभीर घायल हो गया।गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वहीं अभी तक कैंटर वहीं खड़ा है। फिलहाल पुलिस को इस बारे अभी तक कुछ सूचित नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here