नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार से मिली ऐसी चीज सुन कर हो जाओगे हैरान

0
49

जालंधर/फिरोजपुर(सिमरन) :बता दे की ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंगालीवाला पुल पर लगाए नाके पर दो संदिग्ध युवक बाईक छोड़ भाग गए। आशंका होने पर बाईक के सामान की तलाशी ली गई तो 120 ग्राम हैरोईन मिली।

थाना मक्खू के इंस्पैक्टर गुरजंट सिंह ने बताया कि ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई दलबीर सिंह की अगवाई में टीम ने बंगाली वाला पुल पर रूटीन नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बाईक पर आए दो युवकों को वाहन के कागजात चैक करवाने के लिए रोका गया। उक्त लोग जब बाईक की पॉकेट से कागजात निकाल रहे थे तो काले रंग का लिफाफा नीचे गिर गया। इसके बाद दोनों युवक घबराहट में बाईक वहीं छोड़ फरार हो गए। उक्त लिफाफे को चैक किया गया तो उसमें 120 ग्राम हैरोईन मिली। इंस्पैक्टर ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का पर्चा दर्ज करने के बाद उनकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here