सरकारी स्कूल का मेन गेट ही हो गया गायब

0
73

जालंधर (आरती ): चोरों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई चोरी की वारदात सामने आ जाती है। ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया जहां चोरों ने हद कर दी। ताजा मामला नजदीकी गांव खानपुर का है, जहां के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल को निशाना बनाते हुए चोरों ने यहां का भारी-भरकम लोहे का गेट ही चोरी कर लिया।

स्कूल प्रभारी मैडम आस्था ने बताया कि इस स्कूल में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं पर प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा पुलिस चौकी अप्परा को दर्खास्त दी गई है। इसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने आकर मौका देखा। घटना की खबर सुनते ही आसपास के गांवों से पहुंचे मोहतबरों ने भी बताया कि गांव खानपुर व आसपास के गांवों में चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ रही हैं, जिसे रोकना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here