Supreme Court Latest News:पकड़े गए आवारा कुत्तों को उसी इलाके में छोड़ने का आदेश

0
20

जालन्धर (नेहा): दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने पुराने आदेश में बदलाव करते हुए कहा कि MCD द्वारा पकड़े गए सभी स्ट्रे डॉग्स को उसी इलाके में छोड़ा जाए, जहाँ से उन्हें पकड़ा गया था।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आवारा कुत्तों को इधर-उधर शिफ्ट करना न तो सही है और न ही इसका कोई स्थायी समाधान। अदालत ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) और अन्य स्थानीय निकायों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कुत्तों को उनके मूल इलाके में ही छोड़ा जाए।

इस आदेश से उन लोगों को राहत मिलेगी जो अपने इलाकों में पाले-पोसे या जाने-पहचाने स्ट्रे डॉग्स को अचानक गायब होता देख चिंतित थे। साथ ही, यह फैसला पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ी जीत माना जा रहा है।

कुल मिलाकर, सुप्रीम कोर्ट का यह कदम इंसान और जानवरों के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here