Edited By: Sneha Das
दीपावली की दिन रिलीज़ हुई टाइगर 3 ने पहले दिन तो धमाकेदार एंट्री की थी. लेकिन पिछले 5 दिन से फिल्म की रफ़्तार धीमी पढ़ गई है। 5 दिन बाद भी सलमान की फिल्म 200 करोड़ का आंकड़े से दूर नजर आ रही है.
सलमान खान के स्पाई अवतार, टाइगर की वापसी का इंतजार सिर्फ फैन्स को ही नहीं बॉक्स ऑफिस को भी बेसब्री से था. इस साल 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 3 बॉलीवुड फिल्में देख चुके बॉक्स ऑफिस को ‘टाइगर 3’ से भी धुआंधार कमाई की उम्मीद थी. रविवार को, दिवाली के मौके पर थिएटर्स में पहुंचे सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका किया और अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की.
पहले ही दिन 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन भले बॉक्स ऑफिस पर सलमान के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग डे रहा, लेकिन ये शुरुआत उतनी जोरदार नहीं थी, जितनी उम्मीद की जा रही थी. ‘टाइगर 3’ को बॉक्स ऑफिस पर अब 5 दिन हो चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई तो ठीकठाक बनी हुई है, लेकिन इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही।
रविवार की दमदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन सलमान की फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया. ‘टाइगर 3’ ने सोमवार को सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अपने पहले सोमवार को अबतक किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई नहीं की थी. डबिंग वर्जन से ‘टाइगर 3’ ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए.


















