CIA स्टाफ ने फरीदकोट जेल वार्डन को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

0
50

 

जालंधर/फरीदकोट(नवनीत कौर):फरीदकोट के स्थानीय मॉडर्न जेल के एक जेल वार्डन का पर्दाफाश हुआ है जो जेल की चारदीवारी के बाहर से कैदियों को मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ ऊंचे दामों पर बेच रहा था।जानकारी के अनुसार स्थानीय सी.आई.ए. स्टाफ ने कोटकपूरा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मामले में सौदागर सिंह उर्फ ​​मनी फौजी और गौरव उर्फ ​​गोरा को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि जेल वार्डन जसवीर सिंह गांव मचाकी मल्ल सिंह (फरीदकोट) जेल अंदर थ्रो करवा कर कैदीयों और हवालातियों को महंगे भाव पर मोबाइल और नशीले पदार्थ बेचता है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते उक्त वार्डन को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here