जालंधर (sneha) : जालंधर में किसानों ने जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे के साथ-साथ धानोवाली फाटक के पास रेलवे ट्रैक भी कल किया था जाम। अब किसानों ने रेलवे ट्रैक को किया खाली, सीएम द्वारा मीटिंग के लिए बुलाये जाने के बाद लिया गया फैसला और किसानो ने कहा की अगर मीटिंग मैं कोई हल नहीं निकला तो एक बार दोबारा फिर करेंगे रेलवे ट्रैक जाम। किसानों के चले धरने को लेकर पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने कहा कि सर्विस लाइन खुली है जिस वजह से ट्रैफिक सुचारु रूप से चल रहा है। जो हैवी व्हीकल है उनके लिए डाइवर्ट किया हुआ है। रेलवे ट्रैक को भी खोल दिया गया है जिसके पास सारी सिचुएशन पुलिस के कंट्रोल में है।
















