चंडीगढ़ मेयर चुनाव की वीडियो सुप्रीम कोर्ट में दिखाए जाने और चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के रिएक्शन का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वागत किया है। प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) अनिल मसीह की मिमिक्री भी की और आम व्यक्ति के वोट का उस दिन क्या हुआ, वह हाल खुद एक्शन में समझाया।
सीएम भगवंत मान ने कहा- ये तो देश का लोकतंत्र है। अगर, लोकतंत्र बचाना है तो सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। किसी भी व्यक्ति को वीडियो दिखा दो, चीफ जस्टिस साहब तो बड़ी पदवी पर हैं। देश की सबसे ऊंची पदवी है, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। उनका तो मन विचलित होना ही है। आम व्यक्ति को दिखा दो, कि ऐसे वोट गिनी जाती हैं।
(अनिल मसीह ने जो वीडियो में किया, उसे एक्शन में करते हुए) आम आदमी कहेगा, ऐसे उसकी वोट गिनी जाती हैं। ऐसे काट दी जाती हैं। ऐसे ही इस बक्सा में रख दी जाती हैं, बिना दिखाए। हमें उम्मीद है कि सच की जीत होगी। मामला अभी कोर्ट में है, 19 फरवरी को फिर सुनवाई है। मामला कोर्ट में है, मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा।

















