पंजाब डेस्कः जानकारों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज PWD विभाग के अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बन रहे शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के बुत पर चल रहे काम की समीक्षा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते लिखा, “28 सितंबर को भगत सिंह जी के जन्म दिवस के मौके पर यह शानदार बुत लोक समर्पित किया जाएगा, जो हवाई अड्डे पर आने-जाने वालों को इन शहीदों की कु्र्बानियों को याद करवाएगा…।
















