‘DELHI CHALO’ : आज किसान कूच का दूसरा दिन

0
45

सोमवार को पंजाब हरियाणा से किसान दिल्ली कोच के लिए निकले। किसानों ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे। आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के 7 और राजस्थान के 3 जिलों में इंटरनेट बंद है, 15 जिलों में धारा 144 लागू है। हरियाणा और दिल्ली का सिंधु टिकरी बॉर्डर यूपी से जुड़कर गाजीपुर बॉर्डर सील हो गया है। दिल्ली में भी एक महीने के लिए धारा 144 लगादी गयी है। अब देखने वाली बात ये होगी की आज किसान बॉर्डर क्रॉस कर पाएंगे या उनको वही रोक दिया जाएगा ।

किसान संगठनो की प्रमुख मांगें

  • सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बने।
  • डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो।
  • किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए।
  • भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए।
  • लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।
  • मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए।
  • विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए।
  • मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए।
  • किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी मिले
  • नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए।
  • मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए।
  • संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here