Fake पत्रकारों को लोगो ने किया काबू,फिर उनकी की जमकर पिटाई

0
34

जालंधर(नवनीत कौर) : जालंधर के महानगर में फेक पत्रकारों को पकड़ने का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार लोगों ने वडाला चौक के पास फेक पत्रकारों को काबू किया है। पहले तो लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की फिर इस बारे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को फेक पत्रकारों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त फर्जी पत्रकार इलाके में लोगों को ब्लैकमेल करते थे। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह तीनों मिलकर लोगो ब्लैकमेल करते थे और उनसे पैसे लुटते थे। यही नहीं उक्त फेक पत्रकार गैस सिलेंडर एजेंसी के कर्मियों को गैस निकालने और उनसे पैसे भी छीनते थे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों फेक पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद ही इनके कारनामो के खुलासे हो पाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here