Highway पर पलटा खतरनाक Gas से भरा टैंकर, मौके पर मची अफरा-तफरी

0
36

यहां घाबदां गांव के पास संगरूर-पटियाला मुख्य मार्ग पर एक केमिकल से भरा टैंकर घने कोहरे में पलट गया, जिससे शोर मच गया। गनीमत यह रही कि कोई जानबूझकर चोट नहीं लगी है। थाना सदर संगरूर के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि सुबह इथानोल (केमिकल) से भरी एक गाड़ी मुख्य सड़क पर भवानीगढ़ की ओर जा रही थी, तभी एक अन्य गाड़ी ने उसे अचानक टक्कर मार दी। घने कोहरे के कारण भाई गुरदास कॉलेज के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एहतियात के तौर पर सड़क पर यातायात रोक दिया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टैंकर चालक हादसे में घायल होने से बच गया। इंडियन ऑयल के सुरक्षा अधिकारी गुरतेज सिंह ने घटनास्थल पर बताया कि बरनाला से इथेनॉल भरकर टैंकर केरल की ओर जा रहा था। सूचना मिलने पर उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर टैंकर से इथेनॉल लीक होने से रोकने के लिए टैंकर को फोम की परत से ढक दिया। वे पूरी तरह से सावधान रहे और तुरंत अप्रिय घटना को रोकने के लिए राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां लगातार काम कर रही हैं ताकि ज्यादा नुकसान न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here