Jalandhar में हुई लूटपाट की वारदात

0
44

जालंधर (दिव्या) :पंजाब में लुटेरों व चोरो की वारदात बढ़ती जा रही है। जालंधर में चोर व लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला जालंधर के परशुराम नगर से सामने आया, यहां झपटमारों द्वारा महिला का फोन छीनने की कोशिश की गई पर वह इसमें असफल रहे। इसके बाद भागते समय उन्होंने दुकान के काउंटर पर पड़े 100 रुपए उठा लिए। इस दौरान उन्हें लोगों ने काबू कर लिया और उनकी जमकर छित्तर परेड की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि दोपहर के समय उसकी मां दुकान पर अकेली थी। इस दौरान 2 युवक आए और सामान लेने लगे। इस दौरान उन्होंने उसकी मां का फोन छीनने की कोशिश की पर फोन जमीन पर गिर गया। इसके बाद युवकों ने कांउटर पर पड़े 100 रुपए उठा लिए। उसकी मां के शोर मचाने पर इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवकों की छित्तर परेड की पर वह भागने में सफल हो गए। इस मामले को लेकर थाना नंबर 8 की पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here