जेबीडी ब्यूरो :- कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर हर्ष शाह बैठे थे। गुजरात के भावनगर के रहने वाले हर्ष ने बताया कि उनकी मां की ख्वाहिश थी कि वे केबीसी में हिस्सा लें और उन्होंने आखिरकार उनकी यह चाहत पूरी कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पापा की हार्ट सर्जरी हुई थी जिसके बाद उनका बिजनेस को संभालने के लिए उन्हें स्टेट सिविल सर्विस छोड़ना पड़ा।
अमिताभ बच्चन ने हर्ष से पूछा कि उन्हें गुजरात के बारे में क्या पसंद है। इसपर हर्ष ने कहा, ‘गुजरात त्योहारों का राज्य है, सबसे बड़ा त्योहार नवरात्रि है लोक नृत्य गरबा के पीछे की कहानी यह है कि एक गरबा होता है जिसमें तेल का दीया होता है। गर्भ को एक देवी के तौर पर दिखाया गया है और नृत्य उन्हें समर्पित है। हर्ष ने आगे कहा कि यही वजह है कि गरबा करते हुए गुजराती थकते नहीं हैं.’
कई बार बर्तन धो चुके हैं अमिताभ
इसके बाद अमिताभ ने हर्ष से उनके बिजनेस के बारे में पूछा। इसपर हर्ष ने बताया कि वे प्लास्टिक मोनोफिलामेंट यार्न की एक यूनिट संभालते हैं। इन धागों से क्लीनिंग स्क्रब बनाए जाते है. इसके बाद हर्ष अमिताभ से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी बर्तन धोए हैं. इसपर अमिताभ जवाब देते हुए कहते हैं, ‘हां हां, कई बार बर्तन साफ किया है, किचन का चिलमची धोया है, बेसिन साफ किया. आपको क्या लगता है कि मैंने कभी ये चीजें क्यों नहीं कीं?’
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
बता दें कि अमिताभ बच्चन हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत में दिखाई दिए थे. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं अब बिग बी के पास ‘कल्कि 2898 AD’ और रजनीकांत के साथ ‘थलाइवर 170’ भी पाइपलाइन में हैं।


















