Kisan Andolan: शुभकरण मामले में FIR दर्ज

0
43

किसान आंदोलन के दौरान पंजाब हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर मारे गए शुभकरण मामले में अब पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पंजाब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. ऐसे में अब किसान शुभकरण की डेडबॉडी को लेकर खनौरी बॉर्डर रवाना हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को पंजाब पुलिस के अफसरों और शुभकरण के परिजनों में मीटिंग हुई. इसके बाद अब मर्डर का मामला दर्ज किया. शुभकरण की डेड बॉडी पूरे सम्मान के साथ किसान पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल से खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. पूरे मामले में सरकार, परिवार और किसान संगठनों के बीच बनी सहमति है. पटियाला के शुतराना में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 और 114 के तहत शुभकरण के पिता चरणजीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने बाकी मांगें  पहले ही मान लीं थी. अब शुभकरण की डेड बॉडी का बलो गांव में संस्कार किया जाएगा. इससे पहले, खनौरी बॉर्डर पर शुभकरण को श्रद्धांजलि दी जाएगी. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगे नहीं मानती, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. शुभकरण को श्रद्धांजलि देते हुए उसका पार्थिव शरीर खनोरी बॉर्डर पर रखा जाएगा. वहां से उसके गांव ले जाकर संस्कार किया जाएगा
पंजाब सरकार ने FIR रजिस्टर कर दी है. किसानों को अपील की की शंभू और खनोरी बॉर्डर पर ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर आंदोलन को बड़ा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here