Love Marriage से नराज ससुर ने किया यह काम , पढ़े पूरी खबर

0
30

जालंधर/अमृतसर(सिमरन) :बता दे की गांव पंडोरी वड़ैच में अपने बेटे की लव मैरिज से नाराज पिता ने अपनी बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ससुर अपने बेटे द्वारा मृतका से करवाई गई लव मैरिज से नाराज था। मृतका की पहचान राजविंदर कौर के रूप में हुई है। मृतक विवाहिता के जीजा गुरप्रीत सिंह निवासी गांव काले नंगल ने बताया कि उसकी साली राजविंदर कौर का पंडोरी के गोरा नाम के युवक से 8 महीने पहले लव मैरिज हुई थी। राजविंदर के ससुर अंबा इस शादी से बेहद नाराज था। वह अक्सर उसके साथ लड़ता-झगड़ता था। शादी से कुछ समय बाद ही राजविंदर कौर का पति गोरा दुबई चला गया और राजविंदर का ससुर उसे तंग परेशान करता था। उनका अक्सर झगड़ा होता रहता था और उसकी मारपीट की जाती थी।

उन्होंने बताया कि बीती देत रात राजविंदर कौर के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी राजविंदर कौर की रसोई में गिरकर मौत हो गई ह। इसके बाद वे सभी मौके पर पहुंचे और देखा कि उसकी गर्दन पर कुछ निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कंबो की पुलिस ने बताया कि मृतक राजविंदर का अपने ससुर से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ससुर अंबा ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जो भी आपोरी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here