जालंधर/ वाराणसी (sneha) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वाराणसी के दौरे पर हैं। PM मोदी ने आज वाराणसी में बना स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। PM मोदी आज वाराणसी को 19 हजार करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात देंगे। स्वर्वेद मंदिर वाराणसी के चौबेपुर इलाके के उमरहा में बना हुआ है। विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज के कई देशों में आश्रम हैं लेकिन वाराणसी में बना स्वर्वेद महामंदिर आश्रम दुनिया में सबसे बड़ा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्वर्वेद मंदिर काफी ख़ास है।
स्वर्वेद मंदिर 1,000 करोड़ की लागत से बना है। पिछले 20 सालों से यह मंदिर बन रहा है। यह सात मंजिल का है और दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है। यहां पर एक साथ 20,000 लोग योग और ध्यान कर सकते हैं। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां भगवान की नहीं बल्कि योग साधना की पूजा होती है। 2004 में स्वर्वेद मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था। पीएम मोदी ने इसके पहले चरण का शुभारंभ किया है। इस मंदिर के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने संत सदाफल महाराज की 135 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास भी किया।

















