PRTC बसों को लेकर बड़ी खबर

0
39

पंजाब डेस्क : (PRTC) की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक अब PRTC कंडक्टर ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर नहीं बैठ सकेंगे। कंडक्टरों को पीछे खिड़की के बगल वाली सीट पर बैठना होगा। पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालय को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि PRTC के कंडक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत निर्धारित सीट पर नहीं बैठते हैं। बसों में कई लोग इंजन की सीट पर या ड्राइवर के पास बैठे पाए जाते हैं। इसके चलते कंडक्टर बसों से उतरते या चढ़ते वक्त ध्यान नहीं देते। इससे दुर्घटना का भी डर बना रहता है।

इस संबंध में मुख्यालय द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर निर्देश दिए गए थे। लेकिन कंडक्टरों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए दोबारा निर्देशित किया जाता है कि जो कंडक्टर उपरोक्तानुसार जारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तथा ड्यूटी के दौरान यदि कोई कंडक्टर बस की पहली सीट अथवा इंजन पर ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी। उस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here