Reel बनाते समय खायी में गिरी लड़की, वायरल हुई वीडियो

0
38

नेशनल डेस्क: हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पहाड़ों के बीच खाई के पास रील बना रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने गाने के स्टार्ट का कॉल लिया और “बेपनाह प्यार है, तेरा इंतजार है आ जा” गाना शुरू कर दिया। गाने के दौरान वह खुशी-खुशी नाचने लगी, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह खाई में गिर गई। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के चंबा का बताया जा रहा है।
नेटिजंस इस घटना को देखकर हैरान और परेशान हैं। कई लोगों ने कमेंट किया है कि लाइक्स और फॉलो के लिए इतनी जानलेवा हरकतें करना कितनी सही है। कुछ यूजर्स ने टिप्पणी की है कि लाइक्स के लिए जान की परवाह नहीं करना अजीब है। एक यूजर ने लिखा कि रील बनाते-बनाते ‘रेणुका शहाने’ हो जाना इसे कहते हैं। वीडियो के चलते पहाड़ों में हादसे होने की घटना भी आम हो गई है। लोगों ने इस पर चिंता जताई है कि क्या सोशल मीडिया के ट्रेंड्स की खातिर जान जोखिम में डालना सही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here