T20 IND Vs AUS का आज तीसरा मुकाबला

0
49

जालंधर (sneha) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 नवंबर, मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करेगी ही इसके अलावा वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़कर बन सकती है सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम। वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने के बाद टीम इंडिया की युवा टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की एक टी20 सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज़ के शुरुआती मैचों में जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना चुकी है। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला मैच है, क्योंकि अगर वो इस मैच में हार गए तो इस सीरीज़ से भी हाथ धो बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here