जेबीडी ब्यूरो : विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अब तक अपने सभी नौ मैच जीते हैं। अब भारत का सामना बुधवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कामयाबी के पीछे गेंदबाजों का हाथ रहा है। टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार रही है और उसने अपने नौ मैचों में कुल 90 विकेट में से 86 विकेट चटकाए हैं। सेमीफाइनल में पहुंची बाकी टीमों से तुलना की जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 85 विकेट के साथ दक्षिण अफ्रीका, तीसरे नंबर पर 76 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया और चौथे नंबर पर 69 विकेट के साथ न्यूजीलैंड की टीम है।
भारतीय गेंदबाजों ने इस विश्व कप में विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों पर अपना डर बनाए रखा है। मोहम्मद शमी के खेलने के बाद से इस टीम की गेंदबाज बेहद घातक नजर आ रही है। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की है। इन सभी ने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया है। इस विश्व कप में 30 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करने वालों में सबसे बेहतरीन इकोनॉमी रेट वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के चार गेंदबाज हैं। इनमें 3.65 की इकोनॉमी रेट के साथ जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं। जडेजा का इकोनॉमी रेट 3.97, कुलदीप का 4.15 और शमी का 4.78 रहा है। कगिसो रबाडा (7) के बाद बुमराह ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स (6) भी फेंके हैं।
भारत ने इस विश्व कप में नौ मैचों में सात टीमों को ऑलआउट किया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। वहीं, भारत ने दो टीमों के खिलाफ आठ-आठ विकेट लिए थे। इनमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। जहां एक तरफ बाकी टीमों के खिलाफ रनों की बरसात हुई और लगभग सभी टीमों ने एक न एक मैच में 300 से ज्यादा रन दिए। वहीं, भारत के खिलाफ इस विश्व कप में कोई भी टीम 300 का आंकड़ा नहीं छू सकी है। टीम इंडिया के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड का रहा है। उन्होंने धर्मशाला में भारत के खिलाफ 273 रन बनाए थे। वहीं, दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर अफगानिस्तान का रहा है। उन्होंने 272 रन बनाए थे।
भारत ने इस विश्व कप में पांच बार विपक्षी टीमों को 200 रन के अंदर समेटा। इसमें से दो बार तो भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 100 रन के अंदर निपटा दिया। जिस मैच में भी टीम इंडिया ने स्कोर को डिफेंड किया है, उसमें जीत का अंतर 100 या उससे ज्यादा का रहा है। भारत ने इस विश्व कप में लीग स्टेज के दौरान आखिरी चार मैचों में टोटल को डिफेंड किया है और चारों जीते हैं यानी 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। सेमीफाइनल में पहुंची बाकी टीमों की तुलना करें तो दक्षिण अफ्रीका ने भी पांच मैचों में स्कोर को डिफेंड किया और पांचों जीते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड ने चार बार स्कोर डिफेंड किया और दो में जीत और दो में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार स्कोर को डिफेंड किया और एक में (भारत के खिलाफ) सिर्फ हार मिली। बाकी चारों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। यह रिकॉर्ड इस लिए भी मायने रखती है क्योंकि ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और स्कोर का बचाव करना बेहद मुश्किल है।
भारत के लिए इस विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने लिए हैं। उन्होंने अब तक नौ मैचों में 17 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर जडेजा हैं, जिन्होंने नौ मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। शमी ने पांच मैचों में 16 विकेट झटके हैं, जबकि कुलदीप ने 14 विकेट चटकाए हैं। सिराज के नाम अब तक 12 विकेट हैं। इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत के तीन गेंदबाज हैं। वहीं, इस विश्व कप में अब तक सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट यानी विकेट लेने में सबसे कम गेंद की जरूरत शमी को पड़ी है। उनका स्ट्राइक रेट 12 का रहा है, यानी वह इस विश्व कप में हर 12 गेंद पर विकेट चटका रहे हैं। बुमराह का स्ट्राइक रेट 25.71 का और जडेजा का 27.56 का स्ट्राइक रेट है।


















