पंजाब डेस्कः सुल्तानपुर लोधी बुसोवाल रोड पर एक भयानक सड़क हादसे की खबर मिली है। दरअसल, काम से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह और दूसरे युवक की पहचान सुरिंदर सिंह के रूप में हुई है। गाड़ी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक प्लेटिना मोटरसाइकिल पर गांव फतोवाल से सुल्तानपुर लोधी की ओर आ रहे थे। पीछे से आ रही Toyota Etios गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ कानूनी करवाई कर इंसाफ की मांग की है।















