जालंधर/कपूथला (sneha) : आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की खबर सामने आई है। यह सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुखबीर सिंह (28) पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव गिल थाना सदर नकोदर के रुप में हुई है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सुखबीर सिंह बीते दिन गांव डल्ला सुल्तानपुर लोधी में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इस दौरान उसका शव हलका भुलत्थ में उसकी गाड़ी से बरामद हुआ। इसके बाद मौके पर पहुंची कपूरथला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

















