पंजाब के मोगा में कल पावरकट लगने

0
52

पंजाब डेस्क : पंजाब के मोगा में कल पावरकट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 16 नवम्बर शनिवार को 132 के.वी मोगा-1 बिजली घर में जरूरी मुरम्मत हेतु 11 के.वी. अमृतसर रोड, 11 के.वी. अकालसर रोड फीडर, 11 के.वी. साहिबजादा अजीत सिंह नगर फीडर, 11 के.वी. एफ.सी.आई फीडर सुबह 10 बजे से सांय पांच बजे तक बंद रहेंगे। इस बारे जानकारी एस.डी.ओ. मोगा व जे.ई. राजिंदर सिंह विरदी ने बताया कि कल अकालसर रोड, कैंप मार्केट, बाबा दीप सिंह रोड, बेदी नगर, अमृतसर रोड, अमृतसर रोड, दशमेश नगर, अजीत नगर, बलदेव नगर, जुझार नगर, बाबा ईशर सिंह नगर, टीचर कालोनी, सूरज नगर, मनचंदा कालोनी, मेन गेट रोड बस स्टैंड वाली साइड आदि एरिया की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here