जालंधर(नवनीत कौर) : जालंधर के गांव खूसरोपुर के पास देर रात सड़क पर निशान लगाने के काम कर रहे 4 लोगों पर एक तेज-रफ्तार ट्रक चालक द्वारा अपना ट्रक चढ़ा दिया गया, जिसके चलते मेला राम व सोहण लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके 2 और साथी अभिषेक व विशाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।ट्रक के नीचे दिए गए लोगों को खून से लथपथ हालत में छोड़कर हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। मामले की जांच थाना सदर के ए.एस.आई. मनजीत लाल द्वारा की जा रही है।एस.एच.ओ. सदर संजीव कुमार सूरी ने बताया कि मृतक लोगों के शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। उनके जयपुर से आने के बाद बनती कानूनी करवाई करते हुए मृतक लोगों मेला राम व सोहण लाल का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। जांच अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में उपचाराधीन लोगों के अनफिट होने के कारण उनके भी अभी बयान नही सके हैं।


















